मंगलवार, 16 जून 2009

रंजिशन दलित युवक समेत दो को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रंजिशन दलित युवक समेत दो को पीटा

मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   पूर्व रंजिशन के चलते दो जगहों पर मारपीट की घटनाओं में एक दलित युवक समेत दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार माता बसैया थाना क्षेत्र के ग्राम परीक्षा में बीते रोज आरोपी मनोज लट्री चीमा विनोद तोमर ने संतोष खटीक पर उसके घर के सामने  लाठी डण्डो से हमला कर उसे घायल कर दिया और जातीय अपमान किया। पुलिस ने संतोष की शिकायत पर उक्त हमलावरों के विरूद्ध धारा 294,323,506वीं तथा 3 .1.10 एसटीएससी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्यजानकारी के अनुसार कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम वल्लू पुरा में रंजिशन दिलीप धाकड़ नामक युवक पर हमलावर माखन कोकसिंह मनोज राजेन्द्र सभी रावत निवासी अर्रोदा ने लाठी डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने हमलावरों के विरूद्ध धारा 294 323 341 506वीं का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :