मंगलवार, 16 जून 2009

चौथ वसूली हेतु अंबाह के व्यापारी को फोन पर धमकाया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चौथ वसूली हेतु अंबाह के व्यापारी को फोन पर धमकाया

मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  विगत दिवस अंबाह के एक व्यापारी को मोवाईल फोन पर धमकी देकर नामजद आरोपी ने चौथ वसूली की मांग करने की घटना की खवर है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार अंबाह के व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता को मोबाईल फोन पर आरोपी वंशीपंडित सैथरा बढ़ृई ने एक मोटी रकम की मांग और धमकी दी कि अगर पैसा नही दिया तो जान से मार दूंगा पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध धारा 384 506वी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :