मंगलवार, 16 जून 2009

दहेज लोभी पति ने पत्नी को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज लोभी पति ने पत्नी को पीटा

मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी की मारपीट कर प्रताडित किया। घटना ब्लांक पुरा जौरा की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज  कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाकपुरा जौरा निवासी अतरसिंह जाटव ने अपनी पत्नी सोमवती को दहेज की खातिर इतना सताया कि उसे पति के खिलाफ थाने में रपट लिखाने को मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने पीडिता की रपट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 498ए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आग से जली किशोरी की दौराने इलाज मौत

मुरैना। आग से जलकर गंभीर रूप से घायल एक किशोरी की दौराने इलाज अस्पताल में मौत हो गई। मृतका सबलगढ़ की रहने वाली है।

पुलिस के अनुसार सबलगढ़ निवासी लवली पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा उम्र 16 वर्ष पिछले दिनो आग से जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने इलाज हेतु सबलगढ के शास.अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने लवली की मौत को संदिग्ध मानते हुऐ धारा 174 सीआरपी का मामला कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :