बार्ड चार में पानी की किल्लत
मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) बानमौर- वार्ड क्रमांक 4 में नगरपंचायत द्वारा लगाऐ गऐ नल कनेक्शनों में पिछले 4 माह से पानी की एक बूंद भी नही आ रही है। मोहल्ले की महिला रामबेटी गीता बाई चिरोजी बाई ने बतायाकि बार्ड में लगे एक हैडपम्प से ही पूरा मुहल्ला पीने का पानी भरता है। वार्ड क्रमांक 4 में पानी के लिये लोगो की सुबह से लाइन लगजाती है। लोगों को घंटो खण्डे होकर पानी भरना पड़ता है। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 में पानी के लिये व्यवस्था करे जिससे से लोगो को राहत मिले।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें