तीन जुआरी गिरफतार
मुरैना 13 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) पोरसा थाना पुलिस ने एक जुआ के फड पर छापा डालकर तीन लोगो को जुआ खेलते बंदी बनाया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी और तांस की गडडी जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दुर्गापुरा तालाब के पास जुआ घर संचालित होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने दविस देकर आरोपी पूरन अशोक गौरेलाल को गिरफतार कर उनके कब्जे से 550 नगदी और तास की गडडी बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें