व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने कराया जलसेवकों को स्वल्प आहार
मुरेना 16 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ मुरैना द्वारा संचालित ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क शीतल पेयजल सेवा शिविर में लगे स्काउट सेवार्थियाें की सेवाआें से प्रभावित होकर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताआें ने रेलवे स्टेशन मुरैना पर पहुंचकर स्काउट को स्वलप आहार कराया इस आशय की जानकारी जिला सचिव एवं शिविर संचालक श्री अमृत लाल यादव ने दी है।
श्री यादव ने बताया कि दिनांक 14.6.09 को व्यापार मंडल श्री संजय माहेश्वारी की अनुशंसा पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गांगिल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के कार्यकर्ताआें ने रेलवे स्टेशन मुरैना पर पहुंचकर सेवार्थी स्काउटस को स्वलप आहार कराया एवं रेलयात्रियाें को स्काउट के साथ दोपहर से सायं काल तक जल पिलाकर शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया। एवं स्काउट संस्था द्वारा संचालित नि:शुल्क शीतल पेयजल सेवा शिविर की भूरि-भूरि प्रसंशा की ।
इस अवसर पर श्री गांगिल के साथ रामसेवक गुप्ता, महावीर प्रसाद, बांके बिहारी, भीकम चन्द्र आदि सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट श्री मुरारीलाल मावई, रोवर लीडर श्री गोपीचंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री वीर सिंह यादव, श्री कुलदीप सक्सेना, श्री गिर्राज पचौरी, बीरेन्द्रजैन, मनोज शर्मा, श्री रामअख्तयार हाकरे, भीमसेन लहरी, श्री नरेन्द्र पिप्पल, स्काउटस में राजबीर सिंह, राजतिलक मौर्य, गिर्राज खरे, रामजीलाल पचौरी,
भानू प्रताप भास्कर, हिमांसू खत्री, युवराज सक्सेना, मनोज गोड, ऋिषराज सक्सेना, बिपिन टुण्डेलकर, देवेन्द्र सिह, श्रीराम यादव, राधेश्याम शर्मा, पंचम सिंह चौधरी, आकाश शर्मा, विपिन मंगल, विवेक सौदान, चन्द्रेश वर्मा, आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें