मंगलवार, 16 जून 2009

अतिक्रमण हटाने की मांग (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अतिक्रमण हटाने की मांग

मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बानमोर- रजिस्ट्र्रीय शुदा 4 पक्की दुकानों के आगे असरदार लोगो द्वारा शासकीय भूमि पर किए अवैध अतिक्रमण की शिकायत फरियादी द्वारा  जिलाधीश मुरैना से की है।

फरियादी जगदीश लक्षकार ने जिलाधीश को दिए ज्ञापन में बताया है कि स्टेशन पर उसकी रजिस्ट्रीशुदा पक्की दुकानों के आग्रे कस्बे कुछ दबंगो द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है।

जिसकी शिकायती पत्र फरियादी द्वारा 25 मई को एस.डी.एम मुरैना को दिया गया। एसडीएम द्वारा अपर  तहसीलदार को अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देकर अतिक्रमण को तत्काल को लिखा गया। लेकिन अपर तहसीलदार ने आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही की है।

कार्यवाही न होते देख फरियादी ने जिलाधीश की शरण ली। जिलाधीश मुरैना द्वारा फरियादी की शिकायत का आवेदन व शिकायत पत्र के साथ मौके के फोटो भी संलग्न दिऐ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :