बुधवार, 17 जून 2009

मर्ग जांच बाद हत्या का मामला दर्ज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मर्ग जांच  बाद हत्या का मामला दर्ज

मुरेना 16 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सवलगढ थाना क्षेत्र में एक युवक की हुई संदिग्ध मौत को मर्ग जांच बाद पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर लिया है। घटना रामपुर घाटी के पास की है। म्तक ग्राम मांगरोल का रहने वाला था।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को गा्रम मांगरोल निवासी हरिओम तिवारी पुत्र गजाधर तिवारी उम्र 45 बर्ष की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर लाश को हीरामन मंदिर के पास कुआ में फेंक दिया था पुलिस ने शव को बरामद कर मेडीकल परीक्षण हेतु अस्पताल  भेजा था मेडीकल रपट और मर्ग जांच में हरिओंम की हत्या होने की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 आई पी सी का मामला कायम कर लिया है मगर हत्या की वजह और हत्या के आरोपियों का पता लगाने हेतु पुलिस जांच पडताल में जुटी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :