सुनारी बाबा समग्र ग्राम विकास समूह ने मनाया पर्यावरण दिवस
मुरेना 16 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) जयसुनारी बाबा समग्र गा्रम विकास प्रस्फूटन समूह ने ग्राम मिरघान में पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य रूप से जय प्रकाश शर्मा विकास खण्ड समन्वयक मुरैना जन अभियान परिषद, व स्थानीय सरपंच श्री श्रीकृष्ण ओझा उपस्थित थे। शर्मा द्वारा अपने उद्वोधन में पर्यावरण को स्पष्ट करते हुये आज ग्राम की स्थिति पर चर्चा की उन्हाेंने भाषण पर्यावरण में हो रहे अपरिवर्तन शील परिवर्तन से पडने वाले प्रभाव से बचने हेतु युवाआें को आगे आने के लिये प्रेरित किया। प्रस्फूटन समूह में उपस्थित सदस्याें द्वारा अपने गांव को हरा भरा रखने के लिये संकल्प लिया तथा सभी सदस्याें ने अपने यहां एक-एक बृक्ष लगाकर बडे होने तक देखभाल रखने की जिम्मेदारी ली। इस कार्यक्रम के दौरान एक सैंकड़ा ग्रामीण उपस्थित थे। समूह में मुख्य रूप से उपस्थित रामदत्त सिंह तोमर अशोक तिवारी, ग्याप्रसाद गौतम,धर्मवीर शर्मा, बलराम शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, मुकेश सिंह तोमर, प्रदीप ओझा प्रमोद जाटव, रामवीर कुशवाह, उपस्थित थे।
सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ
जय सुनारी बाबा गा्रम विकास समूह द्वारा ग्राम मिरघान में भजन संध्या का कार्यक्रम बडे हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ तत्पश्चात गांव के कलाकारों द्वारा भजन,सरस्वती बंदना,गणेश बन्दना, आदि की प्रस्तुति की गयी। जिसमें ग्राम पंचायत के सभी लोगाें ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें