सोमवार, 15 जून 2009

जौरा से कट्टे की नोंक पर युवक का अपहरण, .अपहरणकर्ता नामजद, पुलिस तलाश में जुटी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जौरा से कट्टे की नोंक पर युवक का अपहरण, .अपहरणकर्ता नामजद, पुलिस तलाश में जुटी

मुरैना 14 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) , जौरा रेलवे स्टेशन से शनिवार को एक युवक का कट्टे का भय दिखाकर नामजद आरोपी अपहरण कर ले गये पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला कायम कर लिया है। अपहरण के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छडेह निवासी बिशा गुर्जर शनिवार को किसी कार्य व जौरा आया था रेलवे स्टेशन पर जब वह खडा था उसी दौरान अपहरणकर्ता वहां पर आ धमके और कट्टे का भय दिखा का कर बिशाल को जबरन पकड कर ले गये घटना की शिकायत बिशाल के भाई जसराम ने थाने जाकर की तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया और शहर की नाका बंदी की मगर आरोपी हाथ नहीं लगे ग्राम छडेह निवासी जसराम गुर्जर की शिकायत पर जौरा थाना पुलिस ने आरोपी सिकंदर,पप्पू,सुरेश , रामवीर,बकीला गुर्जर तालकापुरा सुमावली,कम्पोटर गुर्जर सिलरपुर सुमावली के खिलाफ धारा 365 आईपीसी एवं 11 ,  13 एम पी डी के एक्ट का मामला कायम कर अपहृत बिशाल को अपहरणकर्ताओं के  चंगुल से मुक्त कराने के प्रयास शुरू कर दिये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :