कार्यालय प्राचार्य,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुरैना (म.प्र.)
(उत्कृष्टा संस्थान उच्च शिक्षा)
(नैक द्वारा C++(+++) प्रत्यायित )
विज्ञप्ति
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुरैना की पत्रिका मनीषा 2009 के लिए विभिन्न प्रकाशकों मुद्रकों से मोहर बन्द निविदाए दिनांक 20.06.09 तक कार्यालयीन समय में 05:30 तक स्वयं या पंजीकृत डाक से निम्न शर्तों के अधीन आमंत्रित किया जाता है।
01. पत्रिका का आकार 22 गुणा 28 से.मी. रहेगा।
02 मुख्य पृष्ठ संख्या लगभग 90-100 रहेगी।
03 रंगीन पृष्ठ की संख्या मुख्यपृष्ठ सहित आठ रहेगी।
04. पत्रिका का मुद्रण हिन्दी,अंग्रेजी भाषा में उच्च क्वालिटी के ओरएिन्ट पेपर पर होगा।
05. पत्रिका की कुल 800 प्रतियाँ प्रकाशित होगी।
06. पत्रिका की प्रूफ रीडिंग का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुद्रक का होगा।
प्रारम्भिक में पत्रिका का मुद्रण स्वच्छ, स्पष्ट, त्रुटिमुक्त एवं आकर्षक होगा। प्रकाशित पत्रिका के स्तर का अवलोकन किसी भी दिन कार्यालयीन समय में डॉ0 एस.सी.जैन प्राध्यापक राजनीति शास्त्र के समय में जमा किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें