रविवार, 14 जून 2009

ब्लाँक काँग्रेस सेवादल की धन्यबाद सभा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

    ब्लाँक काँग्रेस सेवादल की धन्यबाद  सभा 

मुरैना 13 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा, सोमवार को सखवार धर्मशाला पार ब्लॉक काँग्रेस सेवादल पोरसा की ओर से कँाग्रेस धन्यवाद प्रस्तावा मीटिंग का आयोजन किया जावेगा।

सभी काँग्रेस के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेतागण तथा काँग्रेस पाार्टी के सभी प्रकोष्ठो एवं पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है। कि 15 जूनर् 09  सोमवार को सखवार धर्मशाला में एक साधाारण सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काँग्रेस पार्टी की भारी वहुमत से केन्द्र सरकार बनने पार काँग्रेस धन्यवाद प्रस्ताव का आयोजन किया जा रहा है। कृपया सभी पार्टी जन पधारने का कष्ट करें ,समय प्र्रात:11बजे से 1 बजे तक। भाग लेने  अपील मातादीन सखवार ने की है।                        

 

कोई टिप्पणी नहीं :