शास.उकृष्ट महावि. में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) प्रेस विज्ञप्ति में प्राचार्य ने बताया कि शासकीय स्नातकोत्तर उकृष्ट महाविद्यायल, मुरैना में आगामी सत्र 2009-10 हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस हेतु महाविद्यालय के कार्यालय से प्रवेश विवरणिका प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित आवेदन पत्र में फार्म जमा कर 25जून2009तक फीस जमा कराये इस तिथि के वाद शुल्क जमा नहीं हो सकेगी। निम्न कक्षाओं में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है:-बी.ए.,बी.एस.सी.बी कॉम ,प्रथम सेमेस्टर,,एम.ए., अंग्रेजी ,एम.ए. इतिहास,एम.ए.राजनीति शास्त्र,एम.ए. अर्थशास्त्र,एम.कॉम,एम.एस.सी. वनस्पति,गणित,रसायन प्रथम सेमेस्टर।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें