ट्रक और कार की टक्कर से चार घायल
मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) अलग-अलग जगहों पर ट्रक और कार की चपेट आने से चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालाकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस सूत्रो से दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार टेंटरा थाना अन्तर्गत वीरपुर रोड पर बीते रोज ट्रक क्रमांक एमपी06-ई 2687 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर एक मोटर साईकिल में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों में कल्याण सलीम खां व गणेश शामिल है। पुलिस ने भीमनगर निवासी लाखन गुर्जर की शिकायत पर ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279 337 का मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार नूरावाद बस अडडे पर कार क्रमांक एमपी07-4218 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर राजेन्द्र सीपर ग्वालियार को टक्कर मारकर घायल कर दिया पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध धारा 279 337 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें