दहेज लोभियों ने सीमा को सताया
मुरैना 14 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) दहेज के लालची ससुराल वालों ने एक युवती को मारपीट कर सताया गया तो पीडिता अपने मायके में रहने लगी है। सीमा नामक युवती ने ससुराल वालों की प्रताडना से तंग आकर थाना जाकर शिकायत दर्ज करा दी है ।
पुलिस के अनुसार जिले के पहाडगड थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हार निवासी सीमा उर्फ रामप्यारी पुत्री स्व.आत्माराम शाक्य की शादी 4-5 बर्ष पूर्व मोहना ग्वालियर में की गई थी मगर शादी के बाद से ही सीमा के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे सताने लगे हैं। उक्त आशय की शिकायत सीमा ने थाने में की है पुलिस ने मोहना निवासी भगवानदास और उसके
परिजनों के बिरूद्ध धारा 498 ए 506वी का मामला कायम कर जांच शुरू करदी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें