सोमवार, 15 जून 2009

दुलारी बाई नाटक का अम्युदय आश्रम में सफल मंचन , सुजाग्रति समाज सेवी संस्था का आयोजन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दुलारी बाई नाटक का अम्यदय आश्रम में सफल मंचन , सुजाग्रति समाज सेवी संस्था का आयोजन

मुरैना 14 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सुजाग्रति समाज सेवी संस्था मुरैना द्वारा अम्यदय आश्रम में दिनांक 11.6.09 को शाम 8 से 10बजे तक महिला सक्तीकरण एवं खेतो की डोर वन्दी कर पानी रोको अभियान को लेकर तानसेन संगीत अकादमी ग्वालियर के कलाकारों द्वारा रंगरंग प्रस्तुती का आयोजन किया गया । मंच पर पधारे मुख्य अतिथि के रूप में रामसनेही समाजसेवी उपस्थित थे।

निर्देशक जयगुप्ता एवं लेखक मणिमधुकर के नाटक दुलाईबाई का अभ्यदय आश्रम में सफल मंचन किया गया। नाटक दुलारी बाई के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती की गई। नाटक के  माध्यम से महिलाशक्तिकरण और खेतों की डोर बांध कर पानी रोकं अभियान का संदेश नन्हें कलाकारों द्वारा किया गया। रंगारंग संगीत मंच  प्रस्तुती का दर्शकों ने तालिया बजाकर कलाकारों क उत्साह वर्घन किया मंच पर दुलारी बाई का मंचन करने वालें कलाकरों मे दुलारी बाई की भूमिका में कु.  प्रीति नागर, सूत्रधार पटेल कमलेश  चौबे, अभिनेत्री श्रीमती पूजा पटेल, कल्लू भाण्ड- श्रात्विक संदीप जाधव, अभिनेता मनकू मौची- अभिषेक पटेल, अभिनेता ब्रम्हा सुरेश झारोड़िया, गंगाराम-मनोज चान्दना, कटोरीमल ईश्वर कमलविश्वकर्मा, चिमना माँझी सुनीता विश्वकर्मा, फर्जीलाल अनिल, पुतला 1 आरती जोशी, पुतला 2 कुणाल डेंगरे, संगीती की प्रस्तुति विनोद पंडित वहीद खां रईस भाई आरती जोशी शीतल बंथरिया सुप्रिया शर्मा 

मंच पर आचार्य रामसनेही जाकिर हुसैन, मुन्नालाल नागर,राजकुमार आर्य, श्रीमती जया, मृत्युजय कु . सीमासेन श्रीमती संगीत चौबे श्याम मालवीय, कु. मुस्कान ठाकुर, काजल डेंगेर सुनील मांगते,चान्दनी सोनली जोशी सचिन मांगते सुश्री रानी मालवीय मोनू जाघव जयाजाधव  मनीष बालादिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :