शनिवार, 5 दिसंबर 2009

बोगस कार्ड निरस्त किये जायेंगे

बोगस कार्ड निरस्त किये जायेंगे

मुरैना 4 दिसम्बर 09/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वी.पी.एल. और अन्त्योदय राशन कार्डों में से बोगस राशन कार्डों को निरस्त किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने सर्व सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वी पी एल और अन्त्योदय राशन कार्डों में से बोगस राशन कार्डों को निरस्त कर वास्तविक कार्डधारियों की जानकारी 31 दिसम्बर तक संकलित कर जनवरी के प्रथम सप्ताह में जिला कार्यालय में उपलब्ध करायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :