रा.स.मा.द ने दी मावई की श्रद्वांजलि
मुरैना.. जिला कार्यालय राष्ट्रीय समानता दल जिला अध्यक्ष डा. राजेन्द्र सिंह कुशवाह एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री सालिकाराम कुशवाह के यहां पर दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सोवरन सिंह मावई पूर्व विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। डा. कुशवाह ने बताया कि श्री मावई के निधन से समूचे मुरैना जिले में शोक व्याप्त है। ऐसे समाजसेवी मृदुभाषी नेता की भरपाई कर पाना असम्भव है।
शोक-सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धान्जली अर्पित की गई। रा.स.द के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके परिवार को सुख शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें