सोमवार, 30 नवंबर 2009

आर्थिक प्रजातंत्र के लिए न्याय रैली का आयोजन -राष्ट्रीय समानता दल द्वारा आयोजित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आर्थिक प्रजातंत्र के लिए न्याय रैली का आयोजन -राष्ट्रीय समानता दल द्वारा आयोजित 

मुरैना-आर्थिक प्रजातंत्र लाने के लिए राष्ट्रीय समानता दल के तत्वाधान में  रविवार को रामजानकी मंदिर जीवाजी गंज में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमेंं श्री  मोती लाल शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष, इन्जीनियर महेशकुशवाह,प्रदेश अध्यक्ष बाईवी सिंह राष्ट्रीय महासचिव, धनश्यामदास कोरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उदय सिंह कुशवाह राष्ट्रीय महासचिव, बीएल कुशवाह राष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष, गोपाल सिंह कुशवाह प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश ,लाखन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सगठन सचिव, पंचम सिंह राघव प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, चिन्तामणि कुशवाह संभागीय अध्यक्ष चम्बल एवं ग्वालियर संभाग एवं डा. राजेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष मुरैना के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय समानता दल ने अपने ऐजेन्डे में देश के प्रत्येक मतदाता के लिये 1750 रूपये प्रति माह मतदाता सुरक्षा भत्ता दिलाने की बात कही। उनका मत था कि यदि प्रत्येक मतदाता को 1750 रूपये प्रति माह  सुरक्षा भत्ता भुगतान किया जाता है। तो स्वस्थ एवं मजबूत लोक तंत्र की स्थापना होगी तथा मतदाता की न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति होगी, शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त होगा, भीक माकने की प्रवृति पर रोक लगेगी आदि ऐसे अनेक लोक लुभावन मुद्दे शामिल किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं :