सोमवार, 30 नवंबर 2009

मनमाना किराया वसूल रहे है शहर में ऑटो चालक, .पुलिस कार्यवाही से आटों की संख्या में कमी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मनमाना किराया वसूल रहे है शहर में ऑटो चालक, .पुलिस कार्यवाही से आटों की संख्या में कमी

मुरैना..शहर में अवैध रूप से संचालित आटो टेक्सियों के बिरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्य वाही की सजा अब यात्रियों को भुगतना पड रही है पुलिसकार्यवाही से डग्गामार  आटो बंद होने से शहर में चल रहे आटो चालक यात्रियों से मनमाना कियावसूल कर रहे है बताया  जाता है कि वेरियर से बाजार तक का किरायापांच से दश रूपया वसूला जारहा है पुलिस से आटो चालकों द्वारा लिये जा रहे मनमाने किराये पर  अंकुशलगाने की अपेक्षा है

ज्ञातव्य हे कि शनिवार को शहर की सडकों पर बगैर परमिट दौड रहीं आटो टेक्सीओं के बिरूद्ध शहर  कोतवाली पुलिसने कार्यवाही कर सैकडों की संख्या में आटो टेक्सियों को जप्त कर मालिक व चालों के खिलाफ कार्यवाही की गई स्थानीय एम एस रोड पुराना बस अड्डे पर शनिवार को सुवह नगर निरीक्षक के डी सोनकिया  ने पुलिस वल के साथ आटो टेक्सियों की जांच पडताल की गई पुराना बस स्टेंन्ड के अंदर सैकडों की संख्या में जमा आटो चालक व मालिकों से परिमिट व वाहन चालक के लायसेंस , बर्दी नम्वर प्लेट  आदि की जांच पडताल की गई जांच में सही पाये गये आटो को रवाना कर दिया गया जबकि कागजात नही पाये जाने वाले आटो को जप्त कर लिया गया।

पुलिस द्वारा शनिवार को एकाएक की गई आटो टेक्सी के बिरूद्ध काय्रवाही से अवैध रूप से आटो संचालन क रने वाले मालिक व चालक को में खलवली मच गइ्र किसी अपने आटो को घर छिपा कर रख लिया तो कई रास्ते से आटो को लौटा कर ले गये। पुलिस कार्यवाही के चलते एम एसरोड से कुछ ही समय में आटो गायव हो गये। आटो बंद होने से यात्रियो को सडक पर पैदल ही चलना पडा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :