अग्रवाल समाज मेरिज व्यूरो द्वारा चीनी हलवाई को श्रद्वांजलि
मुरैना..शहर के मशहूर हलवाई श्री किशन लाल अग्रवाल उर्फ चीनी हलवाई के आकस्मिक निधन पर अग्रवाल समाज मेरिज व्यूरो गोपाल पुरा मुरैना द्वारा एक शौक सभा का आयोजन किया गया जिस में श्री चीनी की आत्मशांति हेतु दो मिनिट का मौन रखा गया तथा उनके शोकसंतृप्त परिवार को असहनीय दुख शहन करने की शकती देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्रार्थना सभा में व्यूरों के समस्त सदस्यों समेत अध्यक्ष श्री गोपाल दास गर्ग उपाध्यक्ष श्री रामदास बंसल सचिव श्री आरसी अग्रवाल संयुक्त सचिव श्री सतीश कुमार गर्ग एवं कोषाध्यक्ष श्री विशनलाल अग्रवाल उर्फ गोकुल एम पी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें