अंबाह में वगैर हाथ के अंजली जैन कांग्रेस प्रत्याशी .मामला अंबाह नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव का
कांग्रेस के जिलासदर पर लगाया टिकिट बेचने का आरोप
मुरैना...नगरीय निकाय चुनाव हेतु कांग्रेस में अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिये किये गये उम्वीदवरों के चयन को लेकर पार्टी के अंदर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया सर्वाधिक बिबाद अंबाह नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को लेकर है। निर्वाचन अधिकारी ने अंबाह नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी कांग्रेस नेता मधुराजसिंह तोमर की पत्नी को मान कर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ आवंटित किया है मगर दो दिसंवर 09 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पचौरी द्वारा जारी पत्र अनुसार श्रीमती अंजलि पत्नी श्री जिनेशजैन वार्ड क्रमांक 15 जयेश्वर रोड अंबाह को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी होना बताया गया है। कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी मतदाता किसे मानेगा यह तो निर्वाचन सम्पन् होने के बाद ही पता चलेगा क्यों कि मत पत्र पर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती तोमर ही होगी जबकि श्रीमती जैन मुक्त चुनाव चिन्ह नल से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप मेें चुनाव लड रही है मगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जारी पत्रानुसार श्रीमती जैन ही कांग्रेसकी अधिकृत प्रत्याशी होगी। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र की प्रतिया गुरूवार को मुरैना में श्री जिनेश जैन महामंत्री कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जारी करते हुए बताया कि 30 नवंवर 09 को नामवापिसी के दिन अधिकृत प्रत्याशी के रूप में प्रारूप 9 में अंजलि जैन का नाम ही कांग्रेस के जिला सदर की ओर से निर्वाचन अधिकारी की ओर भेजा गया किन्तु तकनीकी त्रृटि के कारण निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस नाम की वैधता को स्वीकार नही किया गया। जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंजलि जैन के समर्थन में अंबाह में चुनाव सभा को सम्वोधित करने आयेंगे। पत्रकार वार्ता में मौजूद जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री कमलशांडिल ने व अब्दुल रहमान अब्बासी ने आरोप लगाया कि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रत्याशियों की सूची में काट छांट क र कई प्रत्याशियों के नाम बदले है उन्होने कांग्रेस सदर पर भगवानसिंह तोमर पर टिकिट वितरण में लेनदेन का आरोप भी लगाया नेता द्वय ने बताया कि उन्होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को शिकायत ीोज कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा टिकिट वितरण में की गई धांधली की शिकायत की जांच कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें