निर्दलीय युवा प्रत्याशी वीर सिंह जाटव का प्रचार जोरीं पर
मुरेना ..नगर पालिका के बार्ड क्रमांक 31 से निर्दलीय प्रत्याशी वीरसिंह जाटव का वार्ड में चुनाव प्रचार जाोरों पर है युवा प्रत्याशी द्वारा घर घर जाकर अपने समर्थन में जन सम्पर्क कर मतदातओं से चुनाव में समर्थन देने का अनुरोध कियाजा रहा है युवा प्रत्याशी वीर सिंह जाटव को सभी बर्गो के मतदाताओं का जन सम्पर्क के दौरान आर्शीबाद मिल रहा है चुनाव चिन्ह पतंग वार्ड में हर युवा मतदाताओं के हाथ में दिखाई देती है। राजनेतिक दलों के प्रत्याशियों के अलाव निर्दलीय युवा प्रत्याशी से वार्ड के वाशिन्दे प्रभावित हो रहे है ऐसा प्रचार के दौरान मिल रहे वीरसिंह को समर्थन से लगता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें