पंचायत निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसर नियुक्त
मुरैना 4 दिसम्बर 09/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एम.के. अग्रवाल ने म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत पंचायत निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) नियुक्त किये है ।
विकास खण्ड पोरसा के लिए तहसीलदार श्री के.के. गौर, अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री एस.एल.शाक्य, मुरैना के लिए तहसीलदार श्री एल.के. पाण्डे, जौरा के लिए तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना, पहाडगढ़ के लिए नायब तहसीलदार श्री एच.वी. श्रीवास्तव, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप कुमार शर्मा और सबलगढ़ के लिए तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशाह को रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) नियुक्त किया गया है । नियुक्त अधिकारी पंचायत राज अधिनियम तथा पंचायत निर्वाचन नियम के द्वारा निर्धारित समस्त कृत्यों का सम्पादन करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें