वाईक की टक्कर से युवक घायल
मुरैना..स्थानीय वेयर हाऊस रोड पर गत दिवस वाईक क्रमांक एम पी 06 एम 2251 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर राहुल गुप्ता नामक युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया ,महावीरपुरानिवासी राहुल की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें