शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

बार्ड 34 में कांग्रेस प्रत्याशी शशि सुल्तान सिकरवार का प्रचार अभियान तेज- दैनिक मध्‍यराज्‍य

बार्ड 34 में कांग्रेस प्रत्याशी शशि सुल्तान सिकरवार का प्रचार अभियान तेज

मुरैना..नगर पालिका मुरैना के बार्ड क्रमांक 34 से कांग्रेस प्रत्याशी शशि..सुल्तानसिंह सिकरवार एडवोकेट का वार्ड में सघन चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस प्रत्याशी शशि..सुल्तान सिकरवार को वार्ड में जन सम्पर्क के दौरान सभी बर्गो का समर्थन मिल रहा है कांग्रेस के बरिष्ठ नेता श्री सुल्तानसिंह सिकरवार एक मृदुभाषी मिलनसार होने की बजह से वार्ड के सीाी वर्ग के मतदाता उनसे प्रभावित है और चुनाव प्रचार में उन्हे भरपूर समर्थन मिल रहा है।

चुनाव प्रचार के दौरान श्रीमती शशि सुल्तान सिकरवार के साथ रघुराजसिंह सिकरवार , हरप्रसाद शर्मा,काशीराम प्रजापति रमेश सिकरवार छोटेलाल राठोर सुखलालसिंह तोमर रणवीरसिंह भदौरिया महेशसिंह सिकरवार देवेन्द्र परमार सियाराम गौड गोविन्द श्रीवास्तव भवानीसिंह सिकरवार भवरसिंह परमार नाथूसिंह तोमर बृजमोहन तोमर सहदेवसिंह आदि द्वारा जन सम्पर्क कर कांग्रेसप्रत्याशी को विजय  बनाने हेतु मतदाताओं से अपील कर रहे है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :