शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

दुकानदार पर हमला मामला कायम - दैनिक मध्‍यराज्‍य

दुकानदार पर हमला मामला कायम

मुरैना..स्थानीयचम्बल कालोनी के पास एम एस रोड पर गत रात्रि को हमलावरों ने पान विक्रेता हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर  दिया शहर कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार एम एस रोड किनारे गुमटी लगाकर पान तम्बाकू बीडी सिगरेट बेचने वाले मनीष शर्मा पर हमलावरों ने लाठी डंडो व लात घूसों से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और हमलावर मौके से भाग गये। उक्त घटना की शिकायत शिवनगर निवासी कृष्णा शर्मा ने सिटी

कोतवाल में की पुलिस ने हमलावर विजय गुर्जर व 7.8 अन्य लोगों के खिलाफ  धारा 294,323,506 वी 147 का मामला कायम कर लिया है तथा घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :