शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

कार और मेटाडोर की टक्कर से दो मरे- दैनिक मध्‍यराज्‍य

कार और मेटाडोर की टक्कर से दो मरे

मुरैना..कार व मेटाडोर की चपेट में आने से  वालक समेत दो  की मौत हो गई पुलिस ने लापरवाह चालकों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिलर  जानकारी के अनुसार सिकरौदा नहर के पासगत  दिवस कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर सीतरा पुत्र मथुरा जाटव उम्र 50 बर्ष निवासी डाोंगर पुर माता बसैया को टक्कर  मारदी जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने कार क्रमांक एमपी07 सीवी 0872 के चालक के बिरूद्ध धारा 304ए का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के कही गंगापुर मंदिर के पास हाईवे पर मेटडोर क्रमांक यूपी80.9769 के चालक ने लारवाही से चलाकर रामू पुत्र गिरधारी उम्र 8 बर्ष को टक्कर  मारदी जिससे बालक की मौत हो गई मृतक जांजगीर छत्तीसगढ का रहने वाला था सिविल लाईन थाना पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 304 ए का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :