जिलावदर को पुलिस ने पकडा
मुरैना..शहर कोतवाली पुलिस ने गत दिवसजिला वदर आरोपी को शहर से गिरफतार किया पुलिस के अनुसार विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपी रसिया पुत्र सव्वों खां को डी एम के आदेश पर एक बर्षकेलिये जिलावदर किया गया था मगर आरोपी आदेश की अवहेलना कर मुरैना में घूम रहा था जिसे पुलिसने बंदी बना कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 188 का मामला कायम कर लिया है आरोपी कब्रस्तान रोड गणेशपुरा मुरैना का रहने वाला है। एक अन्य जानकारी के अनुसार अंबाह थाना पुलिस ने अनिल नामक युवक को मय 315बोर के कट्टे के बंदी बनाया आरोपी अंबाह का रहने वाला है उसके बिरूद्ध धारा 25,27 आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें