विश्व एड्स दिवस पर आज जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन
मुरैना 30 नवम्बर 09/ म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समति के निर्देशानुसार '' विश्व एड्स दिवस '' 01 दिसम्बर के उपलक्ष में जिला मुरैना में एच.आई वी/ एड्स के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला एड्स नियंत्रण समिति के अध्यक्ष / कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल तथा सचिव / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.के. दीक्षित के निर्देशन में जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रात: 9 बजे से जिला एड्स नियंत्रण समिति के अधिनस्थ कार्यरत स्टाफ के माध्यम से एक एड्स जागरूकता प्रदर्शिनी का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला नोडल अधिकारी एड्स डा. श्रीमती चन्द्रा जाटव एवं कार्यरत स्टाफ की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.के. दीक्षित द्वारा रिबन काटकर किया जावेगा । उक्त प्रदर्शिनी में आने वाले समस्त आगुतकों का संयुक्त रूप से सफेद केप एवं रेड रिबन लगाकर स्वागत किया जावेगा एवं जिज्ञासुओं की समस्याओं का जिला चिकित्सालय में संचालित एकीकृत परामर्श एवं जॉच केन्द्र (आईसीटीसी) में पदस्थ परामर्शदाताओं एवं नोडल अधिकारी द्वारा समाधान किया जावेगा । साथ ही एड्स साहित्य व एड्स की जानकारी देने वाले सामग्री / पम्पलेट का वितरण भी किया जावेगा एवं जिले के प्रमुख स्थानों एवं बेरियर चौराहों पर बैनर लगाकर लोगों में एच आई वी / एड्स के प्रति जागरूकता व इसके साथ ही विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत जिले के महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं में 3 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं 2 दिसम्बर को कन्या महाविद्यालय मुरैना में एड्स ज्ञान बचाए जान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी । इसी क्रम में जिलें के समस्त विकास खण्डों में एड्स के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को मनाने हेतु समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें