पुलिस ने जुआरी व शराव तस्करों को पकड़ा, .नगदी व अवैध मदिरा जप्त
मुरैना...पुलिसने गत दिवस दो जगहों पर कार्यवाही कर शराव तस्कर और जुआरियों को पकड कर दाखिले हवालात किया पुलिसने आरोपियों के कब्जे ये अवैध शराव व नगदी जप्त कर मामला कायम कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले की बामौर थाना पुलिस ने ग्राम मडराई में दविस देकर आरोपी सत्यरामपरमार को गिरफतार कर उसके क ब्जे से दश पेटी देशी शराव की बरामद की गई बरामद शराव की कीमत 14 हजार रूपया बताई गई है पुलिस ने ग्रमा मृगपुरा निवासी उक्त शराव तस्कर के बिरूद्ध धारा 47 क आवाकारी एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने वेयर हाऊस रोड पर एक जुआ घर पर छापा डालकर आरोपी कल्लू दीपक दाऊ प्रकाश व शंकर को बंदी बनाया मुरैना निवासी उक्त आरापियों के कब्जे से पुलिस ने 530 नगदी व तांस की गड्डी बरामद कर 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें