सेक्टर पहाड़गढ की पर्यवेक्षिका द्वारा नहीं किया जाता आगनवांडियों का भ्रमण
पहाडगढ़. पदस्थापना दिनांक से आज तक पर्यवेक्षिका द्वाराआगनवाड़ियों केन्द्रों का भ्रमण नहीं कियाजाता है जबकि मासिक टूल डायरी प्रति महीने कार्यालय नकली बनाकर जमा की जाती है एवं शासन की तमाम योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है इन योजनाओं का टी ए डीए फर्जी प्रस्तुत कर भुगतान कराया जा रहा हैं। कार्यकर्ताओं की मासिक निरीक्षण फर्जी कार्यालय में मगाकर टीप लगा दी जाती है जब कि हकीकत यह है कि पर्यवेक्षिकाा ने आज तक सभी आगनवाड़ियों की शक्ल भी नहीं देखी है। परियोजना अधिकारी के देख रेख में ये कार्य किय जाते हैं। बताया जाता है कि अंचल के आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यर्ता और सहायिकाओं को पिछले दश माह से मानदेय व पोषणआहार का वितरण नही हुआ है जिसके चलते शासन की योजना का लाभ यहां के बच्चों को नही मिल पा रहा है प्रशासन से इस ओर कार्यवाही की अपेक्षा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें