वर्ल्ड जिम एशियाड में अंकित करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
मुरैना..मुरैना के उभरते खिलाड़ी अंकित शर्मा का चयन वर्ल्ड जिम एशियाड 2009-10 में 7 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक होने वाली विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में हो गया हैं। श्री शर्मा का चयन भोपाल में आयोजित आल इंडिया स्पोर्टस में इस प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ उनका मुख्य खेल लंबी कूद है। इस चयन से पूर्व अंकित शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व एशियाड के अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में हुआ अभी हाल ही में सरकार ने उन्हें एकलब्य पुरस्कार से नवाजा हैं। उन्होंने 2009 में वर्ल्डस्कूल गेम में 25 जून से स्ट्रोनिया ब्रोंज मेंडल इटली वर्ल्ड यूथ ऐथलेटिक्स चेंपनियन शिप सिल्वर मेडल, रूसिया में सिल्वर मेडल, ओर कम्पटीशनकम ट्रेंनिंग हेतु लंदल में चयनित खिलाड़ृी हैं। मई 2008 से ये इंडिया केंप के खिलाडी हैं। जूनियर इंडिया रिकार्डस होल्डर है। श्री शर्मा दिसम्बर को दोहा के लिये रवाना होगें। श्री शर्मा के चयन पर उनके परिवार एवं मित्र गर्णो ने हर्ष व्यक्त किया है।र् हष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कोच नरेन्द्र सिंह तोमर, यदुनाथ सिंह तोमर, मोहर सिंह तोमर, शिवप्रताप सिंह जादौन कमल गुप्ता आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें