शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

पेंशनर्स ने दी मावई को श्रद्वांजलि - दैनिक मध्‍यराज्‍य

पेंशनर्स ने दी मावई को श्रद्वांजलि

मुरैना..पेंशनर्स  ऐशोसियेशन म.प्र. की जिला शाखा मुरैना द्वारा पूर्व विधायक श्री सोवरनसिंह मावई के आकस्मिक निधन पर बुधवार को शौक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा का शांति के लिये दो मिनिट का मौन रख कर श्री मावई को श्रद्वांजलि अर्पित की गई । श्री मावई के निधन से हुई क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने केलिये परमपितापरमात्मा से प्रार्थना की गई। प्रार्थना सभा में अनेक पेंशनर्स के साथ जिले के अध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एम एसनागलीय,वी एल टुडेले , गिरजा शंकर पांडे महामंत्री गोपाल दास गर्ग, मोहरसिंह सिकरवार,एवं कोषाध्यक्ष श्री  ओंमप्रकाश पालिया प्रमुखरूपसे उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :