मारपीट की घटनाओं में युवक-युवती घायल
मुरैना..गत दिवस आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में एक युवक और युवती धायल हो गई पुलिस ने मारपीट व जानसे मारने की धमकी देने का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से घटना के संवन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम भकरोली में आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में आरोपी पंकज रघुवीर बंटी सुरेश पाठक ने एक राय होकर रामवीर
रामवीर शर्मा की लाठी डंडो से मारपीट कर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी पुलिसने रामवीर की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
मारपीट की एक अन्य घटना अंबाह के समीपवर्ती ग्राम वरेह मेंउस समयहुई जब आरोपी मनीराम कल्लू धीरज अमरसिंह मल्लाह ने मामूली बिबाद पर सुनीता पत्नी मुन्ना शर्मा वरेह के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर हमलावारों के बिरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें