कांग्रेस की सूची को लेकर व्यापक असंतोष अध्यक्ष का पूतला फूंका
मुरैना..नगर पालिका परिषद मुरैना के अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के उम्वीदवारों की सूची कांग्रेस द्वारा जारी करने के साथ ही आज पार्टी के कार्यकताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया बताया जाता है कि अंतिमसमय में कांग्रेस ने कुछ बार्ड पार्षद के उम्वीदवारों के नामों में फेरवदल किया जिस का कडा बिरोध किया गया बार्ड क्रमांक 22 से श्रीमती अंशू सिकरवार का नाम काट कर किसी अन्य महिला को प्रत्याशी बनाया गया है जब कि अंशू सिकरवार पार्टी की बरिष्ठ नेत्री है और पार्टी के हर आंदोलन व कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय सहभागिता रही है पार्टी के प्रति समर्पित अंशू की तरह कांग्रेस में अन्य कई कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा की गई जिसका नजारा आज कलेक्ट्रेट के सामने देखने को मिला जहां पर कार्यकर्ता कांग्रेस के जिला सदर भगवानसिंह तोमर के खिालफ नारे वाजी कर तोमर का पुतला जला कर अपना विरोध प्रकट किया। बतायाजाता है कि इस वार कांग्रेस की सूची में अल्पसंख्यक वर्ग की भी घोर उपेक्षा की गई पार्टी ने इस वर्ग से मात्र दो उम्वीदवार ही चुनाव मैदान में उतारे है। कांग्रेस में टिकिट बटबारे के बाद उपजा असंतोष आने वाले समय में पार्टी के नुकसान देय होगा ऐसा जानकारों का मानना है। कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन का विगुल बजाने वाली महिला नैत्रियों में अंशू सिकरवार मुन्नी देवी अनीता अनुरागी पार्वती जाटव शकुंतला समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थीं
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें