अंबाह नपा द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान बरसात पूर्व नाले नालियों की सफाई युद्धस्तर पर जारी
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
अंबाह- अंबाह नपा ने शहर में विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड की नालियों की सफ ाई, सड़कों एवं कचरे के ढेंरो को भरवाया जा रहा है। साथ ही कीटनाशक दवाऐं,फिनाइल, मलेरिया ऑंयल,लिण्डेन पाउडर एवं नगर में प्रतिदिन फोग मशीन चलवाई जा रही है। विशेष सफाई अभियान क ा शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष श्री शेखर शिवहरे द्वारा वार्ड क्र.2 से शुरू किया गया। उक्त सफाई अभियान स्वच्छता निरीक्षक श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। 20 मई से शुरू किया अभियान 5 जून तक चलेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवहरे द्वारा बताया गया है कि बरसात के पूर्व नगर पालिका नगर से बाहर निकलाने हेतु नगर के नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। नालों की सफाई हेतु जे.सी.बी. मशीन हाईड्रोलिक ट्रालियों किराये पर लगाया गया है। साथ ही नालों की सफाई एवं निकले हुऐ कीचड़ भरने के लिये सफाई कर्मचारी दैनिक वेतन पर रखे गये हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय नारायण पारा द्वारा बताया गया है। कि ग्रीष्म ऋतु में बीमारियों से बचने के हेतु सड़े-गले फलो एवं खादय पदार्थो के विनिष्टीकरण हेतु एक टीम का गठन श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव स्वच्छता निरीक्षक के नेतृत्व में किया है। जो प्रतिदिन नगर में भ्रमण कर सडे-ग़ले एवं खादय पदार्थो को विनिष्टीकरण करवा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें