अ.भा. मजदूर सेवा संगठन की बामौर में बैठक सम्पन्न
मुरैना 3 जून (देनिक मध्यराज्य) बामौर स्थानीय शीतला मन्दिर पर अखिल भारतीय मजदूर सेवा संगठन की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मोहल्ले की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
बैठक में प्रदेश सचिव सुभाष राठौर संभागीय अध्यक्ष रामदुलारे शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा एवं संभागीय प्रवक्ता प्रवीणश्रीवास्तव व मुरैना महिला जिलाअध्यक्ष संगीता पाठक जिला उपाध्यक्ष शशी सक्सैना आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बामौर ब्लाकअध्यक्ष रेखा शर्मा को पदाधिकारीयों द्वारा नियुक्त पत्र देकर कार्यवाही प्रारंम्भ की बैठक में रामगोविन्द गुप्ता द्वारा पदाधिकारिओं को पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया। रामदुलारे शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार से जो भी महिलाओं के उत्थान के लिये योजना आयेगी उसे सभी महिलाओं को अवगत कराकर लाभ पहुचाऐगे। फेक्ट्री में बालमजदूर पर कड़ी से कार्य वाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें