बुधवार, 3 जून 2009

शराब तस्कर गिरफ्तार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शराब तस्कर गिरफतार

मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   बागचीनी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 40 क्वाटर शराब के वरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार छिछावली का पुरा में पुलिस द्वारा पक ड़ा गया शराब तस्कर करतार सिंह भदौरिया ग्राम बागचीनी का रहने वाला है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :