एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं से यु.कां.का कोई झगड़ा नही हुआ-डण्डोतिया
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
मुरैना। युवक कांग्रेस ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने बताया कि 29 मई को नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री श्रीमंतज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना रेल्वे स्टेशन शताब्दी से गुजरते समय स्वागत के लिये युवक कांग्रेस ग्रामीण के कार्यकर्ता स्टेशन पहुचे। स्टेशन पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौजूद थे लेकिन स्टेशन पर युवक कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकताओं से कोई झगडा नही हुआ वहा पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्टेशन पर समौसे वाले से बिना पैसो से समोसे खा रहे थे। एवं लड़कीयों व औरतों को छेड-छाड कर रहे थे। तव युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बात का विरोद्ध किया तथा असमाजिक तत्वों को समझाया न मानने पर उन्हें सवक सिखाया युवक कांग्रेस सदैव जन हित में कार्यरत है। गरीबों महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने देगी। यदि हमें किसी भी असामाजिक तत्वों से निपटना पडे क़ांग्रेस पार्टी देशहित सिद्धांत वादी पार्टी है हम इसके सिपाही हैं आम आदमी को परेशान करने वालो से युवक कांग्रेस निपटने में सक्षम है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें