सोमवार, 1 जून 2009

बानमौर भाजपा कार्यकर्ता एवं जनता का अभिनंदन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बानमौर भाजपा कार्यकर्ता एवं जनता का अभिनंदन

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

मुरैना। सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर की विजय के बाद ग्रामीण मण्डल बानमोर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता का अभिनंदन बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक को सम्बोधित करते भाजापा के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर की लोक सभा चुनाव में भारी मतों से जीत पार्टी कार्यकताओं की जीत है। भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने गर्मी के मौसम में जिस तरीके से मेहनत की है। इसके लिये पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है।

इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार, कालीचरण कुशवाह, ब्रजकिशोर डण्डोतिया, नीरज सिंघल, हमीर पटेल, चिरोजीलाल, पतिराम गुप्ता, राजाराम जैन रफीक अहमद पार्षद रामऔतार  पार्षद दुलारे सिंह गुर्जर रमेश ओझा। गंगाप्रसाद मावई, कमलसिंह  दामौदर राठौर दिलीप शिवहरे, विनोद शर्मा, टिकटोली धनीराम शिवहरे, रामेश्वरदयाल शर्मा मनोरमा जैन, श्यमगोयल,रामसिंह लखन सिंह सिकरवार, सूबेदारसिंह सिकरवार पुरूषोत्तम जैन आदि लोग उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :