गौवंश के बध एवं अवैध परिवहन रोकने हेतु पहल ,कार्यवाही हेतु अति.पुलिस अधीक्षक शर्मा प्राधिकृत
मुरैना 3 जून (देनिक मध्यराज्य) भोपाल में गौ-पालन पशुधन संवर्धन की बैठक मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी इस बैठक में लिये गये निर्णयों के तारतम्य में गौवंश के वध तथा अवैध परिवहन को जिले में रोके जाने के उददेश्य से जिला स्तर पर श्री अनुराग शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना को प्राधिकृत किया जाता है। इनका दूरभाष क्रमांक कार्यालय 07532-250786 निवासी 07532-232209 तथा मोवा.94252-04300 फैक्स नं.07532-227748 है इन्है गौवंश के अवैध परिवहन को लेकर पंजीबद्ध प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराये जाने तथा गौवध एवं गौवंश के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु सभी संभव उपाय करनें के लिये अधिकृत किया गया है। जिले में यदि किसी भी सामाजिक, स्वयं सेवी संगठनों तथा अन्य किसी भी व्यक्ति को गौवंश के अवैध वध तथा परिवहन के संबंध में कोई भी तथ्यात्मक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर कन्ट्रोलरूम के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष मुरैना को दी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें