खडियाहार कस्बे की नल जल योजना एक वर्ष से बंद पड़ी
मुरैना 3 जून (देनिक मध्यराज्य) जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. की दूर पर स्थित खड़ियाहार कस्बे में बाशिदों को पानी मुहैया कराये जाने को लेकर बीजासेन माता मंदिर के समीप नलकूप का खनन कराया जाकर कस्बे में पाइप लाइन बिछाई गयी जोकि कुछ ही समय तक बाशिदों को पानी मुहैया कराने के बाद दम तोड़ बैठी जिसकी न तो कोई स्थानीय जन प्रतिनिधि सुधि ले रहा है ना क्षेत्रीय बिधायक , गर्मी का मौसम होने से लोग एक एक बूॅद पानी के लिये बैहद परेशान है। कस्बे में लगे हेण्ड पम्पों पर प्रात: 4 बजे से ही लेकर रात्रि 10 बजे तक भीड़ पानी भरने को लेकर लगी रहती है। लोग उक्त हैडपंम्पों पर एक वांल्टी पानी के लिये लोगो की लंम्बी कतार में घंटो खडे होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते है। कस्बे के बाशिदें ने जिला कलेक्टर से पानी की इस गंम्भीर समस्याओं को लेकर एक वर्ष से बंद पडी नल जल योजना को शीघ्र चालू कराये जाने की मांग की है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें