गुरुवार, 4 जून 2009

चम्‍बल एक और हादसा, दो यात्री बसों के बीच भिंडत ,दो दर्जन घायल (देनिक मध्‍यराज्‍य)

चम्‍बल एक और हादसा, दो यात्री बसों के बीच भिंडत ,दो दर्जन घायल

मुरैना 3 जून (देनिक मध्‍यराज्‍य) - सिविल लाईन पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुरैना गांव के पास मैदा फैक्ट्री के सामने दो प्राइवेट बस आमने सामने टकरागयी जिसमें करीबन दो दर्जन यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज अपरान्ह 12 बजे के करीबन मैदा फैक्ट्री के पास मुरैना की ओर से जा रही बस क्रमांक एमपी07एफ-1093 जौरा  की और से आ रही एमपी030बी-1161 की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे दोनो बसों में बैठे यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है ।

घायलों में रामनारायण सुमावली, कोमल सुमावली, अपसाना डिडौखर, गौरीचरण गणेशपुरा मुरैना, रामरूपसिंह भवनपुरा, राधा जौरा, हाफिज जौरा, सुनीता भवनपुरा, हरिबानों जरेना, परबेज कोशीपुरा, रंजीत सुमावली, सरनाम जरैना, हजारी डबोखरा को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शीयों  ने बताया है कि दोनो बसें यात्रीयों से ठसाठस भरी हुई थी पुलिस ने दोनो लापरवाह बस चालाकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :