सोमवार, 1 जून 2009

खिडोरा में रंजिशन लाठी फरसा चले दो घायल - बलवा मारपीट का क्रास मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

खिडोरा में रंजिशन लाठी फरसा चले दो घायल - बलवा  मारपीट का क्रास  मामला कायम

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

मुरैना- जिले के चिन्नोनी थाना अन्तर्गत ग्राम खिडोरा में गत दिवस पूर्व रंजिशन को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगडें में दो लोग घायलहो गये। पुसि ने मारपीट व वलवा की धाराओं के तहत दोनो पक्षों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिडोरा में जितेन्द्र सिकरवार व रामदास ंसिंह सिकरवार परिजनों के बीच पुरानी रंजिशन को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठी व फरसा से हमला किया गया  जिसमें जितेन्द्र व रामदास समेत आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये।

चिन्नोनी थाना पुलिस ने जितेन्द्र की रपट पर से हमलावर रामदास अजयपाल विशम्मर रिेंकू अतरसिंह सर्वजीत तथा रामदास की फरियाद पर आरोपी रामस्वरूप गजेन्द्र चरणसिंह मलुआ सिकरवार के विरूद्ध धारा 324,294,341,147,148,149 आईपीसी का क्रास मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :