स्वर्णकार समाज के विवाह सम्मेलन में नवयुगल जोडों को सांसद देंगे आर्शीवाद
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
सबलगढ़- स्वर्णकार समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुरैना सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर नव युवगल जोडों को आर्शीवाद देगे।
स्वर्णकार समाज विवाह सम्मेलन के मीडिया प्रभारी गोपाल सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंगा दशहरा दो जून को होने जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधार रहे ग्वालियार हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार श्री आर.एस.पी. वर्मा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर एवं डारेक्टर पोस्टल सर्विस उमेश सोनी, के मुख्य आत्थ्यि में सम्पन्न होने जा रहे है इस विवाह सम्मेलन में तीस जोडों का पंजीयन हो चुका है समाज की ओर से प्रत्येक जोडे को रंगीन टीवी, कूलर अलमारी, डे्रेसिंग टेविल, पलंग, सोने का मंगलसूत्र, तोडिया, वर्तन, एवं अन्य सामान दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्वर्णकार भाईयों से अनुरोध है कि सम्मेलन को सफल बनाये। अपील करने वालों में समाज के अध्यक्षस रामगोपालसोनी विवाह सम्मेलन की अध्यक्ष दर्शनसोनी महामंत्री मनोज वर्मा मुंशीवर्मा धोटेलाल सोनी माखनलाल सोनी भगवती सोनी गिर्राज वर्मा मोहन वर्मा देवीप्रसाद सोनी, राजेन्द्र सोनी, हरीकृष्ण सोनी, गिरीश सोनी रमेश वर्मा एड. रामूसोनी, ओमप्रकाश सोनी, एवं समस्त स्वर्णसमाज।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें