विवाहिता युवती को भगाकर ले गया
मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) सिविल लाईन थाना क्षेत्र की रोशन की बगिया से नामजद अरोपी एक विवाहिता युवती को बहला फुसला कर भगाकर ले गया। पुलिस ने जांच बाद आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम हड़वासी निवासी प्रकाश शर्मा की पत्नी कतेश्वरी उम्र 30 वर्ष को आरोपी रामखिलाड़ी गुर्जर विजयपुर बामौर वहला फुसलाकर भगाकर ले गया। 5 मार्च 09 की उक्त घटना की विवेचना के बाद पुलिस थाना सिविल लाईन ने आरोपी रामलखन के विरूद्ध धारा 366,363 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें