तोमर का नगरागमन पर स्वर्णकार समाज ने किया स्वागत
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
सबलगढ- मुरैना -श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के नगरागमन पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया, जनपद पंचायत की अध्यक्षयाा श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने अपने निज निवास पर सांसद का स्वागत किया। रामजीलाल बंसल चाचाजी ने अपने गृह निवास पर तोमर का स्वागत किया। अजबसिंह सिकरवार न.पा. अध्यक्ष ने अपने सेकडो साथियोें साहित सांसद का स्वागत किया। स्वर्णकार समाज द्वारा कटरा बाजार में तोमर का शाल श्रीफल चांदी का. एवं सिक्कों से तोलकर अपने सासद का स्वागत किया। स्वर्णकार समाज की समारोह को सम्बोधित करते हुये तोमर ने कहा कि जनसंघ के समय से स्वर्णकार समाज भाजपा के साथ ही मेरी जीत में बडोदा से लेकर पोरसा तक स्वर्णकार समाज का काफी योगदान रहा है। में इस क्षेत्र के लिये कोई कमी नहीं छोडूगा,बस क्षेत्र के विकास के लिये सतत प्रयत्तनशील रहूंगा। कार्यक्रम को भाजपा जिलाअध्यक्ष नागेन्द्रतिवारी, पूर्व विधायक मेहरवान सिंह रावत ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, भीमसेन रावत, न.पा. अध्यक्ष अजबसिंह सिकरवार, नवाव सिंह यादव स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष रामगोपाल सोनी,दर्शन सोनी परषोत्त्तम सोनी पार्षद, रामेश्वर सोनी पूर्व पार्षद,राजेन्द्र सोनी गोपाल सोनी पत्रकार हरीशंकर शुक्ला पूरन सोनी मनोज वर्मा, दर्शन वर्मा, काशीनाथ, जगदीश वर्मा मुन्ना सोनी, राधेध्याम सोनी, दिलीप शर्मा अध्यक्ष किसान मोर्चा मुंशी सोनी विष्णु सोनी दिलीप सोनी आनंदसिकरवार डा. मुन्ना लाल टेगोर जलसम खटीक प्रदीप गुप्ता प्यारेलाल अटेरिया गोपाल सर्राफ दीकमचन्द्र कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सोनी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें