हाईटेंशन लाईन का तार टूटा, दो भाईओं की मौत
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
मुरैना। बिजली की हाईटेशन लाईन का तार टूटने की घटना में दो सगे भाईओं की करंट लगने से मौत हो गई घटना मुरैना के वल्लापुरा गांव की है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वल्लापुरा से निकली बिजली की हाईटेशन लाईन का तार आज टूट गया जिससे करंट लगने से वल्लपुरा के ही दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मेडिकल परीक्षण के वाद मृतकों के परिजनों को सौप दिया है। घटना की पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें