बिजली,पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
मुरेना... वर्तमान में बिजली और पेयजल की समस्या से झूझ रहा है मुरेना जिला। शहरी क्षेत्रों में जहां विद्युत कटौती 6 से 8 घंटे तक हो रही है वही ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त कटौती 14 घंटे तक चल रही है। बिजली के जर-जर तार लोड सहन नहीं कर पाते है। जर्ज हालत होने के कारण सड़कों पर गिर जाते है जिससे आये दिन नागरिक काल कलवित होकर जन जीवन त्रस्त हो गया गया है। जबकि केन्द्र सरकार द्वारा60 करोड़ रूपया मुरैना जिले के विद्युत संधारण हेतु राज्य शासन को प्रदान किया गया है। लेकिन फिर भी राज्य शासन द्वारा उक्त राशि का दुरउपयोग करते हुये आम जन जीवन व सुविधा के प्रति घोर लापरवाही वर्तरही है।
मुरैना जिले में पेयजल की घोर अव्यवस्था है जिले के 50 प्रतिश हैण्डपम्प वाटर लेविल समाप्त हो जाने से बेकार हो गये है। वही पीएचई विभाग उक्त हैण्डपम्पों के संसारण पर लाखों रूपये फर्जी रूप में व्यय कर रहा है। पीएचई में घोर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। हैण्डपम्पों के नाम पर लाखों रूपये फायलों में ही खर्च करदिये गये है। जिले के अधिकांश कुए व बावडी सूख गये है उनके गहरीकरण की योजनाऐं भी फाईलों में तक ही सीमित है तथा धरातल पर कोई कार्य नहीं किये किया जा रहा है जिससे पेयजल का गंम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। तथा नागरिकों सहित मवेषी पशु पक्षी के लिये त्राहि-त्राहि कर रहे है।
जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना ने जिले की उक्त समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के एक ज्ञापन आज जिला प्रशासन को सौंपा
ज्ञापन देने वाले कांग्रेस नेताओं में श्री भगवान सिंह तोमर जिलाअध्यक्ष, राकेश गर्ग उपाध्यक्ष, रविप्रताप भदौरिया,सत्यपालकुशवाह, जगदीश कुशवाह,हरिओमशर्मा अध्यक्ष, विजयसिंह शर्मा, के.डी डण्डोतिया पार्षद, अब्बासखां, सरबुददीसाह,वीरप्रताप सिंह सिकरवार उर्फ लल्ला, रमन डण्डोतिया,शहजादखांन उस्मानी महामंत्री, अशोक सिंह मावई, गंगासिंह महामंत्री जिलाकांग्रेस कमेटी, दिनेशगोयल,विरेन्द्र हर्षाना, डा.शशिकांत शर्मा, संकल्प सिंह कुशवाह ,फेरनसिह यादव, मदनशर्मा, अब्दुलरहमान अब्बासी आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें